The official office of the trust set up for the construction of Ram temple in Ayodhya, K. K. Parasharan's residence at Greater Kailash has been built. It has been announced in a notification issued by the Union Home Ministry. The Attorney General of India was K.K. Parasharan had pleaded on behalf of Hindu parties in the Ayodhya Ram Janmabhoomi-Babri Masjid ownership dispute case.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट का आधिकारिक कार्यालय 'देवताओं के वकील' माने जाने वाले के. पराशरण के ग्रेटर कैलाश स्थित आवास को बनाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में इसका ऐलान किया गया है। भारत के अटॉर्नी जनरल रहे के. पराशरण ने अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व विवाद मामले में हिन्दू पक्षों की तरफ से पैरवी की थी।
#RamMandirTrust #Ayodhya #KParasaran